शराब कारोबारी के घर आयकर विभाग की रेड: आठ करोड़ कैश, तीन किलो सोना ज़ब्त

शराब कारोबारी के घर आयकर विभाग की रेड: आठ करोड़ कैश, तीन किलो सोना ज़ब्त

मध्‍य प्रदेश के दमोह में शराब कारोबारी शंकर राय और उनके परिवार के ठिकानों पर बीते गुरुवार की सुबह 6 बजे इनकम टैक्स की रेड पड़ी,

रेड सुबह 6 बजे से शुरु हुई और शुक्रवार की रात 9 बजे खत्म हो गई.

प्रदेश के अलग अलग जगहों से आई टीमों ने करीब 39 घंटों तक राय परिवार के दस से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की.

वहीं इनकम टैक्स विभाग की टीम का नेतृत्व जबलपुर की ज्वाइंट कमिश्नर मुनमुन शर्मा कर रही थीं और उन्होंने कार्यवाही खत्म करने की घोषणा की.

एक ही परिवार के इन ठिकानों से आयकर विभाग ने आठ करोड़ नगद और तीन किलोग्राम सोना बरामद कर जब्त कर लिया है.

रेड के दौरान इनकम टैक्स की टीम से बचने के लिए एक करोड़ रुपये बैग्स में भरकर पानी के कंटेनर में डाल दिए गए थे. वो पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं. 

आपको बता दें राय परिवार के मुखिया शंकर राय कांग्रेस नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हैं,

वहीं उनके भाई कमल राय भाजपा नेता के साथ नगर पालिका के उपाध्यक्ष भी रहे हैं.

वहीं इस परिवार में शराब कारोबार के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट ,होटल, बियर बार, पेट्रोल पंप के और लायसेंसधारी साहूकारी का भी व्यवसाय है. 

वहीं कार्यवाही खत्म होने के बाद ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि फिजिकल रेड खत्म हो गई है,

लेकिन परिवार से जब्त किये कागजातों की जांच भोपाल में की जाएगी.

दमोह की कार्यवाही खत्म होने के बाद विभाग अब बड़ी तादात में जब्त कागजातों और बेनाम संपत्तियों की जांच करेगा जिसके बाद फाइनल आंकड़ा सामने आएगा. 

मोहम्मद आमिर